JEEWAN SANGEET

Tuesday, June 15, 2010

SAJAA KE RAKKHO DHARATI KO

रहो जबतक तू धरती पर
सजा के रक्खो धरती को
जो होंगे भोगने वाले
रखेंगे याद वे तुमको .

कान्हा अपने लिए कोई
कंही कुछ ले के जाता है
सजाता जिंदगी भर तन
यंही वह राख होता है . .

समय के साथ चलकर तुम
नयी धारा बहा जाओ .
पुराणी लीक से हटकर
नयी राहें बना जाओ ..

सजा दो फुल से क्यारी
लगा दो पेड़ फल वाले
हरा संसार हो सुन्दर
बसा दो लोग दिलवाले . .

चुभे जो दिल में जा सीधे
न ऐसी बात तुम बोलो .
रिझाये जो ज़माने को
मधुर वह बात तुम बोलो . .

जगत ले सीख कुछ तुम से
तू ऐसा काम कर जाओ .
बना दे कालजयी तुमको
तुम ऐसा नाम कर जाओ..

2 comments:

  1. आपका जीवन संगीत अति कर्ण-प्रिय है।

    जगत ले सीख कुछ तुम से
    तू ऐसा काम कर जाओ .
    बना दे कालजयी तुमको
    तुम ऐसा नाम कर जाओ..

    वाह.

    ReplyDelete