JEEWAN SANGEET

Wednesday, June 9, 2010

रंग दूंगा अपने रंगों में

आओ तुम मेरे संग साथी
रंग दूंगा अपने रंगों में।
हिल-मिल जायेंगे हम दोनों।
नहीं रहेंगे दो रंगों में॥

निर्जन पथ में साथ चलेंगे
सुख-दुःख दोनों साथ सहेंगे
चाहे हम सब रहे कंही पर
लेकिन दुनिया साथ गढ़ेंगे। ।

हम अपनी-अपनी कमजोरी
कह-सुन साथी दूर करेंगे।
अपनी महिमा गरिमा शक्ति
की रक्षा हम स्वयं करेंगे। ।

एक राह के हम है राही
अलग-अलग हो भटका न जाये।
मिल जुल कर जो करे साधना
तो सपने सुन्दर हो जाये। ।

पथ के सारे शूल हटाकर
फूलों से हम पंथ सजाये।
आपस के संघर्ष मिटाकर जीवन को सुख-शांत बनायें। ।

गएँ गीत सुहावन मिलजुल
नाचें अपने सुख सपनों में।
आओ तुम मेरे संग साथी
रंग दूंगा अपने रंगों में। ।

No comments:

Post a Comment