JEEWAN SANGEET

Wednesday, June 9, 2010

जीवन संगीत सुनाता हूँ

जीवन संगीत सुनाता हूँ
हर पल, हर क्षण कुछ गता हूँ।
मेरी अपनी है रह अलग
मैं सुंदर स्वप्न सजाता हूँ। ।
मेरे पथ का साथी कोई
शुभ सपनो वाला ही होगा
मेरे जीवन का सहयोगी
कुछ करनेवाला ही होगा। ।
सुख-दुःख के साथी मुझे प्रिये
उनसे ही उर्जा पाता हूँ।
मैं जन सेवा का वर्ती परम
जीवन संगीत सुनाता हूँ। ।
मेरा न किसी से स्वार्थ कंही
कोई न पराया है मेरा।
सबके संकट का साथी हूँ।
सबसे अपनापन है मेरा। ।
सबके सुख हेतु है जीवन
तम में मैं दीप जलाता हूँ।
हर पल मुख पर मुस्कान लिए
जीवन संगीत सुनाता हूँ। ।
मेरी मानो या मत मानो
जो शुभ है वही सुनाता हूँ।
हर पल हर क्षण कुछ गता हूँ
जीवन संगीत सुनाता हूँ। ।

No comments:

Post a Comment