JEEWAN SANGEET

Wednesday, June 16, 2010

BAAT BADAL JAATI HAI

समय के साथ सब चीज बदल जाती है
मौसम बदलते ही बात बदल जाती है .

रहता न एक-सा समय है किसी का
सोची हुई यंहा सब बात नहीं होती है .

धुन का जो पक्का वह धुन में रमा होता है
लक्ष्य तक पहुंचा दे जो, राह वही होती है .

बव्ह्पन, जवानी सब जीवन के मोड़ हैं
आगे बढ़ते ही सब पीछे रह जाते है .

किर्तियाँ जो रचते हम अपनी तपस्या से
वे ही हमें दुनिया में अमर कर जाती है .

यश, मान औ प्रतिष्ठा किसको न भाति है
जीवन की रागिनी भली किसे न सुहाती है . .

सूझ-बूझ साहस से अवसर अनुकूल करो
बाधाएं कुहरे-सी निश्चित छंट जाती है .

सपने को सच में बदलने का जोखिम लो
सपनों से जीवन में सुन्दरता आती है .

समय के साथ सब चीज बदल जाती है .
मौसम बदलते ही बात बदल जाती है .

No comments:

Post a Comment